उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

हाय गर्मी! देश के 6 राज्यों में लू का अलर्ट, UP के 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी

हाय गर्मी! देश के 6 राज्यों में लू का अलर्ट, UP के 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी

नई दिल्‍ली/लखनऊ: देश के छह राज्यों के 18 शहरों का तापमान सोमवार को 45 डिग्री के ऊपर रहा। इन राज्यों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और ओडिशा शामिल हैं। राजस्थान का श्रीगंगानगर 47.3°C के साथ देश में सबसे गर्म रहा। दिल्ली-NCR समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को भी हीटवेव और तेज गर्मी की चेतावनी है। दिल्‍ली में अगले दो दिन के लिए हीटवेव और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने राजस्थान में तेज हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा असर पश्चिमी जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही में है। हरियाणा में भी सोमवार को तापमान 45 डिग्री के आंकड़े को भी पार कर गया। प्रदेश में सिरसा 46.4 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा।

यूपी के 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी

वहीं, उत्‍तर प्रदेश भीषण लू की चपेट में है। मंगलवार सुबह से ही निकल रही तेज धूप दोपहर तक मानों झुलसा रही है। उमस और परेशान कर रही है। सोमवार को झांसी और आगरा देश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां पारा 45.9°C दर्ज किया गया। देश में सबसे ज्यादा गर्म राजस्थान का श्रीगंगानगर रहा, यहां पारा 47.3°C दर्ज किया गया। इसके अलावा यूपी के 22 जिलों में अधिकतम पारा 40°C के पार चला गया।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर झांसी और इसके आसपास के 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। यहां दिन के साथ रात भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठी नमी का असर पूर्वांचल में होगा। बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को भीषण गर्मी पड़ेगी। पारा 46 डिग्री के पार जा सकता है।

गर्मी से बढ़ी बिजली खपत

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। आठ जून की रात बिजली की मांग इस सीजन सबसे ज्यादा 30 हजार 161 मेगावाट पहुंच गई। इस साल अधिकतम मांग 32 हजार मेगावाट तक जा सकती है। पिछले साल मई महीने में बिजली की सबसे ज्यादा मांग 30 हजार 618 मेगावाट थी।

इन जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *