उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

‘किसी की बपौती नहीं अयोध्या’

'किसी की बपौती नहीं अयोध्या'

Ayodhya: यूपी के अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीतने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या और राम की भक्ति को लेकर भी बयान दिया। गौरतलब है कि अवधेश प्रसाद अयोध्या के विधायक थे और उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। अयोध्या का सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।

अवधेश ने क्या कहा?

अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को मेरा प्रणाम, आपने मुझे लम्बे समय तक सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। अब सांसद होने के नाते आप सभी जनता की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाऊंगा।’

अयोध्या को लेकर कही ये बात

अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘अयोध्या किसी की बपौती नहीं, प्रभु श्री राम की धरती है। असली रामभक्त तो हम हैं, हम से बड़ा कोई रामभक्त हो नहीं सकता। अयोध्या की देवतुल्य जनता ने घमंडी लोगों को हराया है।’

अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीती

यूपी में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए थे। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते थे। उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के सच्चिदानंद पांडे रहे, उन्हें 46,407  वोट मिले।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *