उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में 8 IPS के ट्रांसफर, बदले गए 3 SP; श्रद्वा नरेंद्र पांडेय पहली बार बनीं कप्तान

यूपी में 8 IPS के ट्रांसफर, बदले गए 3 SP; श्रद्वा नरेंद्र पांडेय पहली बार बनीं कप्तान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार (31 अगस्‍त) को पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर ट्रांफसर किए हैं। इस आदेश के तहत आईपीएस और एएसपी स्तर के कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सरकार का यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा प्रशासनिक कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से उठाया गया माना जा रहा है।

लिस्ट के मुताबिक, राम सेवक गौतम (आईपीएस-2013) को पुलिस अधीक्षक शामली से हटाकर पुलिस अधीक्षक, पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। वहीं अरविंद मिश्रा (आईपीएस-2015) को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाया गया है। इसी तरह धनश्याम (आईपीएस-2015) को श्रावस्ती से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

एसपी कानपुर देहात बनाई गईं श्रद्धा नरेंद्र पांडेय

श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय (आईपीएस-2017) को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से हटाकर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात नियुक्त किया गया है। वहीं राहुल भाटी (आईपीएस-2018) को एएनएफ लखनऊ से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती बनाया गया है। इसके साथ ही लावण सिंह यादव (आईपीएस-2018) को पुलिस उपयुक्त गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है।

इसके अलावा नरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक बागपत से शामली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं डॉ. प्रवीण रंजन सिंह पुलिस उपयुक्त गौतमबुद्धनगर में ही अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।

यूपी में 8 IPS के ट्रांसफर, बदले गए 3 SP; श्रद्वा नरेंद्र पांडेय पहली बार बनीं कप्तान

प्रदेश सरकार का यह तबादला आदेश त्योहारों के सीजन और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए अहम माना जा रहा है। अधिकारियों की नई नियुक्तियों से उम्मीद जताई जा रही है कि जिले और रेंज स्तर पर पुलिसिंग और अधिक मजबूत होगी तथा जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *