राजनीति

2024 Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- ये मोदी मीडिया पोल, अलायंस को मिलेंगी इतनी सीटें

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर संग हुए दुष्कर्म और मर्डर मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब बयान दिया है।

Rahul Gandhi On Exit Poll: सातवें चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद सामने आये एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस नेता ने एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बताया.

ये मोदी मीडिया पोल है- राहुल गांधी

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ एक बैठक के बाद कहा, ‘‘इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता, बल्कि इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है.’’ उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए दबाव बनाने का तरीका है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं.

दबाव बनाने के लिए किया जा रहा ये सब”

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं… यह सब दिमाग का खेल है. वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले लोकसेवक दबाव बनाने के इन हथकंडों से डरेंगे नहीं. निवर्तमान प्रधानमंत्री आखिर तक दिमाग का खेल खेलेंगे. लेकिन चार जून की शाम तक निवर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे.”

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘ये सभी निवर्तमान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और निवर्तमान गृहमंत्री (अमित शाह) द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा हैं. निवर्तमान गृहमंत्री ने 150 जिलाधिकारियों और कलेक्टरों को फोन किया. एग्जिट पोल के नतीजों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. एग्जिट पोल की आलोचना करते हुए रमेश ने कहा कि कुछ राज्यों में राजग को उस राज्य में उपलब्ध सीट की संख्या से अधिक सीट दी गई हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *