नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद दिखाए जा रहे विभिन्न एग्जिट पोल्स में फिर से एनडीए की प्रचंड जीत होती हुई नज़र आ रही है. बीजेपी गदगद है तो वहीं, विपक्ष में निराशा दिखाई दे रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बड़ा दावा किया है. सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. वहीँ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस (इंडिया) केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा.
मोदी पीएम बने तो सिर मुंडवा लूंगा- भारती
भारती ने कहा, “अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. मेरी बात याद रखना. चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.” उन्होंने कहा, “विपक्षी गठबंधन इंडिया को दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत हासिल होगी. मोदी के डर के कारण एग्जिट पोल उन्हें हारते हुए नहीं दिखा रहे हैं. इसलिए हम सभी को 4 जून को आने वाले वास्तविक नतीजों का इंतजार करना होगा. लोगों ने भाजपा के खिलाफ भारी मतदान किया है.”