उत्तर प्रदेश, राजनीति

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद अखिलेश यादव बोले- ‘Exit Poll का आधार EVM नहीं…’

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद अखिलेश यादव बोले- 'Exit Poll का आधार EVM नहीं...'

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के बाद शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के आंकड़ें जारी किए गए। इन आंकड़ों में एनडीए गठबंधन को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, इंडी गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रहा है।

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा, ‘Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता।’

एग्जिट पोल में एनडीए 400 पार

बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, देश में एनडीए गठबंधन की 361-401 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। जबकि, इंडी गठबंधन को 131-166 सीटें और अन्य को 8-20 सीटें मिल रही हैं। एबीपी सी वोटर के सर्वे के अनुसार, एनडीए गठबंधन को 353-383 सीटें मिल रही हैं तो इंडी गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-21 सीटें मिलती नजर आती हैं।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे के अनुसार, एनडीए गठबंधन को जबरदस्त सीटें मिल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 62 से 68 सीटें, अपना दल को दो सीटें व रालोद को दो सीटें मिल रही हैं। जबकि सुभासपा का खाता भी नहीं खुल रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 10 से 16 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिल रही हैं, जबकि मायावती की अगुवाई में इस चुनाव में मैदान में अकेले उतरी बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *