लखनऊ: सुकिती फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘समावेशी संकल्प’ परियोजना के अंतर्गत ऐशबाग और गढ़ी कनौरा के युवाओं ने जनेश्वर मिश्र पार्क में एक विशेष exposure यात्रा में प्रतिभाग किया। इस पहल का उद्देश्य था युवाओं को समुदाय से बाहर के लोगों से जोड़ना, विविधता को समझना और समावेश को जीवन में अनुभव करना। इस अवसर पर युवाओं ने खेल, संवाद और सामूहिक भोज के ज़रिए सामाजिक भिन्नताओं को समझा और उनके पार जाकर इंसानियत के आधार पर एक-दूसरे से जुड़ने का अनुभव किया।
कार्यक्रम में Pravah, Vartaalaya Foundation और Mother Sewa Sansthan जैसे संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी रही। विशेष रूप से यथार्थ (Pravah), अभिषेक (Vartaalaya Foundation) और महेश चंद्र देव (Mother Sewa Sansthan) की उपस्थिति और संवादों ने युवाओं को नई दृष्टि दी और बातचीत को गहराई दी। इस समावेशी अनुभव को साकार करने में सुकिती फाउंडेशन की टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।
अंशिका, अंजली, पवन और लैबा की सक्रिय मौजूदगी और सहज मार्गदर्शन ने युवाओं के साथ विश्वास और संवाद का एक मजबूत रिश्ता बनाया। युवाओं ने इसे अपने जीवन के सबसे सीखपूर्ण और प्रेरणादायक अनुभवों में से एक बताया। ‘समावेशी संकल्प’ परियोजना के ज़रिए सुकिती फाउंडेशन लगातार युवाओं में सामाजिक चेतना, सह-अस्तित्व और सहयोग की भावना को मज़बूत करने की दिशा में कार्य कर रहा है।