नोएडा: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायत पत्र भेजकर नोएडा के राज्य कर विभाग में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिकारी उनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार करता है, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है और उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देता है।
शिकायती पत्र में महिला अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार महीनों से यह IAS अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी उन्हें घंटों अपने कमरे में खड़ा रखता है, गंदे तरीके से बात करता है, उन्हें घूरता है और रात में वीडियो कॉल भी करता है। इसके अलावा, उन पर छिपकर वीडियो बनाने और फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप है।
जांच के आदेश जारी
आरोप यह भी है कि जब कोई महिला अधिकारी इस व्यवहार का विरोध करती है तो अधिकारी उसे निलंबित कराने की धमकी देता है। पत्र में महिलाओं ने लिखा है कि सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर एक वरिष्ठ अधिकारी उनकी गरिमा को ठेस पहुँचा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन के उच्च अधिकारियों ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।
इन महिला अधिकारियों ने 05 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग से गोपनीय जांच कराने की मांग की है। इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है। खासकर, तब जब हाल ही में राज्य कर विभाग में महिला उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में सात अधिकारियों को निलंबित किया गया था।