बागपत: जिले में मस्जिद में मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या दो छात्रों ने की थी। दोनों मस्जिद में ही मौलाना से तालीम (शिक्षा) ले रहे थे। शनिवार सुबह 9 बजे मौलाना इब्राहिम ने पढ़ाई करने के लिए दोनों छात्रों की पिटाई की। फिर वह अफगानी विदेश मंत्री के स्वागत के लिए सहारनपुर के देवबंद चले गए।
इसके बाद दोपहर 1 बजे दोनों छात्र मस्जिद में घुस आए। वहां बने कमरे में गए तो मौलवी की पत्नी इसराना (30) और दोनों बेटिया सोफिया (5) और सुमैय्या (2) कमरे में सो रही थीं। आरोपी छात्रों ने सोते वक्त ही हथौड़ा मारकर तीनों की हत्या कर दी। यानी छात्रों ने चार घंटे में ही पिटाई का बदला लिया। फिर चाकू से गला रेत दिया, ताकि जिंदा बचने की कोई चांस न हो। इसके बाद दोनों भाग गए।
दोनों छात्रों ने कबूल किया जुर्म
जब मस्जिद में ट्रिपल मर्डर का खुलासा हुआ तो आरोपी छात्र आ गए। उन्होंने रोने और हंगामे का नाटक भी किया। एसपी सूरज राय ने कहा, दोनों आरोपी मस्जिद के मदरसे में पढ़ाई करते थे। मौलवी ने उनकी पिटाई की थी, इसलिए छात्रों ने उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की। आरोपियों की उम्र 14 और 15 साल है। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।
#baghpatpolice
दिनांक 11.10.25 को ग्राम गांगनौली में 1 महिला व 2 बच्चों की हत्या की सूचना पर 7 टीमों का गठन किया गया। मात्र 6 घंटे में घटना का अनावरण करते हुए 2 बालअपचारियों को हिरासत मे लिया गया तथा उनकी निशानदेही पर हथौड़ा व छुरी बरामद।इस सम्बन्ध में SP बागपत की बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/XAoTRyTYdL— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 11, 2025
मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे इब्राहिम
बागपत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर दोघट थाने में गांगनोली गांव है। यहां मस्जिद में इब्राहिम मुफ्ती है। वह मस्जिद में नमाज पढ़ाने के साथ ही मदरसे में बच्चों को तालीम देते थे। मस्जिद के ऊपर ही एक कमरा बना था। इसमें पत्नी और दो बेटियों का परिवार रहता था। इब्राहिम मूलरूप से मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव के रहने वाले थे।