उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP के 20 शहरों में बारिश से जलभराव, नोएडा में तूफान; 61 जिलों में अलर्ट

UP के 20 शहरों में बारिश से जलभराव, नोएडा में तूफान; 61 जिलों में अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को फिर से अचानक मौसम बदल गया। सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा और बुलंदशहर समेत 20 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मथुरा में सड़कें तालाब बन गईं। घरों, दुकानों और अस्पतालों में दो फीट तक पानी भर गया। अड़ींग कस्बे में लोग अस्पताल में बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए। रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) में कमर तक पानी भरा है। इसमें रिक्शा डूब गया। सरकारी बस भी आधी डूब गई।

नोएडा में तूफानी बारिश हुई है। हवा इतनी तेज थी कि गमले, होर्डिंग, टीनशेड उड़ गए। पेड़ों की टहनियां टूट कर कारों पर गिर गईं। प्रदेश के कई शहरों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। 24 घंटे में बिजली गिरने से गोरखपुर, फिरोजाबाद और बस्ती में 2-2 लोगों की मौत हो गई।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बारिश और बिजली को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अफसर फील्ड में उतरें और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें। किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि उन्हें मुआवजा दिया जा सके। आपदा से जनहानि और पशुहानि होने पर तत्काल सहायता राशि दी जाए।

प्रदेश के 61 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 61 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा ही मौसम अगले पांच दिन तक बना रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है। इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है। इसके साथ ही एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं। इसी कारण मौसम में यह बदलाव आया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *