उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

Ayodhya: राम मंदिर में रात में इतने बजे के बाद नहीं हो सकेंगे VIP दर्शन

Ayodhya: राम मंदिर में रात में इतने बजे के बाद नहीं हो सकेंगे VIP दर्शन

Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालुओं के हित में अयोध्या राम मंदिर की व्यवस्था में लगातार बदलाव किया जा रहा है. ताजा बदलाव के तहत अब रात नौ बजे के बाद वीआईपी (VIP) दर्शन नहीं हो सकेंगे तो वहीं आम श्रद्धालु भी 9:15 बजे तक ही राम मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा रात 9:15 बजे के बाद वही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे, जिनके पास शयन आरती का पास होगा.

मालूम हो कि इसी साल 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों राम मंदिर का उद्घाटन व राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और 23 जनवरी से आम भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे, तभी से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं भक्तों को किसी भी तरह की दिक्कत होने या फिर शिकायत मिलने पर मंदिर की व्यवस्था में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.

मंदिर उद्घाटन के बाद शुरू के दिनों में सुबह 6:30 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन की समय सारिणी मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी हुई थी. तब करीब दो से ढ़ाई लाख भक्त प्रतिदिन रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे लेकिन अब गर्मी बढ़ने के कारण भक्तों की संख्या घट गई है और रोजाना करीब 80 हजार से एक लाख श्रद्धालु ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में दर्शन की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है. हालांकि ट्रस्ट की ओर से अभी इसको सार्वजनिक नहीं किया गया है.

रात 10 बजे के बाद रामलला को करा दिया जाता है विश्राम

राम मंदिर के मुख्य अर्चक सत्येंद्र दास ने मीडिया को बताया कि रात 10 बजे की शयन आरती के बाद रामलला को विश्राम करा दिया जाता है. उन्होने कहा कि वीआईपी श्रद्धालु रंग महल बैरियर से केवल नौ बजे तक ही जा पाते हैं. इसके बाद उन्हीं को प्रवेश मिलता है, जिनके पास शयन आरती का पास होता है. उन्होंने ये भी बताया कि रामलला को शयन कराने की प्रक्रिया रात 9:15 बजे से ही शुरू कर दी जाती है. इसलिए मंदिर आने वाले आम श्रद्धालुओं को 9:15 बजे तक ही प्रवेश दिया जा रहा है. जितने भक्त 9:15 बजे तक परिसर के अंदर रहते हैं, उनको दर्शन करा दिया जाता है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *