देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली बोले- अब बेहतर महसूस कर रहा हूं, शराब न पीने की सलाह दी

अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली बोले- अब बेहतर महसूस कर रहा हूं, शराब न पीने की सलाह दी

Vinod Kambli Health: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने मंगलवार (24 दिसंबर) को अपनी हेल्‍थ का अपडेट दिया है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वे अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। कांबली ने हास्पिटल के बेड पर ‘वी आर द चैंपियन…वी विल बैक’ गाना भी गाया। उन्होंने लोगों को नसीहत दी कि शराब न पिएं, ये आपके परिवार को पसंद नहीं आएगा।

52 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘मैं इसे (क्रिकेट) कभी नहीं छोडूंगा, क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। मैं सचिन तेंदुलकर का आभारी हूं, क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है।’

21 दिसंबर को कराया गया था भर्ती

कांबली को 21 दिसंबर की देर रात तबीयत बिगड़ने पर ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि उनके ब्रेन में क्लॉटिंग है। वे हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर कार्यक्रम में नजर आए थे। उनका सचिन तेंदुलकर के साथ वीडियो भी वायरल हुआ था। कांबली को साल 2013 में दिल का दौरा भी पड़ चुका है। तब तेंदुलकर ने उनकी हार्ट सर्जरी कराई थी।

कांबली के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही कांबली का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। हमारी टीम मंगलवार को अतिरिक्त मेडिकल जांच करेगी। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने फैसला किया है कि हमारे हॉस्पिटल में कांबली का जीवनभर मुफ्त इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *