Vijay Deverakonda & Rashmika Mandanna: अभिनेता विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की चर्चा कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में गूंज रही है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने हमेशा अपने रिलेशनशिप को पर्दे में रखा, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के सुर बदले-बदले हैं। दोनों खुलकर एक दूजे पर प्यार लुटाने लगे हैं और अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं थोड़ रहे हैं। अब हाल में दोनों ने एक पब्लिक इवेंट में अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो देखने के बाद दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
विजय ने किया कुछ ऐसा
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने भले ही अक्टूबर में हुई अपनी निजी सगाई के बाद अपने रिश्ते पर ज्यादा कुछ न कहा हो, लेकिन हाल ही में हैदराबाद में हुए ‘द गर्लफ्रेंड’ के सक्सेस इवेंट में दोनों ने अपने फैंस को एक ऐसा पल दे दिया, जिसने इंटरनेट पर दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। रश्मिका की नई फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए जब विजय मंच पर पहुंचे तो माहौल में एक खास सी मिठास घुल गई। जैसे ही उन्होंने रश्मिका का हाथ थामा और प्यार से उसकी ओर देखा, तो चारों ओर कैमरों की फ्लैश लाइट्स चमक उठीं। अगले ही पल, विजय ने सबके सामने रश्मिका के हाथ पर एक प्यार भरा किस दिया और बस वही पल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।