उत्तर प्रदेश, होम

Video: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची नीता अंबानी, शेयर की दस साल पुरानी यादें

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची नीता अंबानी, शेयर की दस साल पुरानी यादें

Nita Ambani In Kashi Vishwanath Temple: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और अपनी होने वाली बहू राधिका की शादी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. उन्हें गेट नंबर—4 से मंदिर में एंट्री दी गई. इस मौके पर वहां काफी भीड़ मौजूद रही.

नीता अंबानी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “मैंने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इस सुअवसर पर मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं. आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर भगवान के द्वार पर आई हूं.” उन्होंने बताया​​ कि वे 10 साल बाद इस मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं.

 

10 साल बाद दर्शन करने आईं काशी

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के अलावा रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं 10 साल बाद यहां आई हूं. यहां का विकास देखकर मुझे खुशी हुई. चीजें काफी बदल गई हैं. अब यहां पर पूरी सुविधाएं हैं.”

गंगा आरती करना मेरा सौभाग्य: नीता

नीता अंबानी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा— “मैंने भगवान से अपने पुत्र और पुत्रवधू के लिए प्रार्थना की. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का अवसर मिला.”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *