वाराणसी: वाराणसी से मेरठ के बीच बुधवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है। हर-हर महादेव के जयकारे के बीच मेरठ से आज सुबह ट्रेन नंबर 22490 वाराणसी के लिए रवाना हुई। इधर, वाराणसी से ट्रेन नंबर 22489 मेरठ के लिए रवाना हुई। मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक किया गया। अयोध्या में भी स्टॉपेज होगा। वाराणसी से मेरठ सीधे आने-जाने वाली यह पहली ट्रेन है।
मेरठ से वाराणसी के बीच 783 किमी की दूरी 12 घंटे में पूरी होगी। इससे पहले यात्रियों को लखनऊ या दिल्ली होकर मेरठ जाना पड़ता था। इससे ट्रेन बदलने में समय भी ज्यादा लगता था। वाराणसी में यात्री विवेक और कुणाल ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से समय की बचत होगी। सफर भी आरामदायक होगा। मेरठ की अवनी गुप्ता ने कहा, पहले दिन यात्रा का सौभाग्य मिलना गर्व की बात है। पहली बार काशी विश्वनाथ की यात्रा पर जाने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
राज्य मंत्री, विधायक और एमएलसी ने दिखाई हरी झंडी
गाड़ी संख्या 22489 वंदेभारत एक्सप्रेस कैंट से 9.10 बजे रवाना हुई। सुबह 11.42 बजे अयोध्या धाम जंक्शन, दोपहर 1.40 बजे लखनऊ और रात 9.05 बजे मेरठ सिटी पर स्टॉपेज है। उधर, गाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे लखनऊ, शाम 3.55 बजे अयोध्या धाम जंक्शन और शाम 6.25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।
वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 से राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, MLC धर्मेंद्र सिंह और रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई।
काशी-अयोध्या की तीर्थ यात्रा होगी आसान
मेरठ से अयोध्या और काशी तक चलने वाली ये ट्रेन तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है। रेलवे के मुताबिक, यात्रियों मांग पर मेरठ-लखनऊ वंदेभारत को वाया लखनऊ-अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलाने का फैसला लिया गया।
आज क्रांति की नगरी मेरठ सीधे काशी से जुड़ गई है। वाराणसी से अयोध्या और लखनऊ के लिए ये दूसरी वंदेभारत ट्रेन है। वाराणसी से अभी दिल्ली के लिए दो वंदे भारत और आगरा के लिए एक वंदे भारत ट्रेन चलती है।