उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजनीति

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत की खबर; बढ़ सकता है आंकड़ा

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत की खबर; बढ़ सकता है आंकड़ा

अल्‍मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार (4 नवंबर) की सुबह एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है। 15 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। वहीं, एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि अभी 5 से ज्यादा मौतों की सूचना है।

किनाथ से रामनगर जा रही थी बस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। पलटी खाते हुए करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। खाई में गिरने के दौरान कई यात्री बस से छिटककर दूर गिर गए। अल्मोड़ा एसपी और नैनीताल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स की थी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि बस काफी जर्जर थी। फिलहाल, हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर घायलों को एयरलिफ्ट की जरूरत पड़े तो उसे किया जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *