चमोली: उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा के पास भीषण हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालने का काम जारी है। शनिवार सुबह श्वेत मरुस्थल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बचाने के लिए मौसम खुलते ही माणा में बचाव अभियान शुरू हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी फंसे आठ मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ आर्मी हेलीपेड पहुंचे। यहां उन्होंने लाए गए घायलों का हालचाल पूछा। माणा में हुए एवलांच के रेस्क्यू ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए आज जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, लेo जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी उत्तर भारत एरिया और डीजीबीआर माणा पहुंचने वाले है। मौसम के अनुकूल रहने पर लेo जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, मीडिया को ऑन साइट ब्रीफ करेंगे।
#WATCH | Chamoli (Uttarakhand) avalanche | CM Pushkar Singh Dhami meets an injured worker who has been airlifted to Joshimath.
Out of those BRO (Border Roads Organisation) workers who have been rescued, 3 are being treated at the Army Hospital of Joshimath; so far, 47 of the… pic.twitter.com/nH4zp8l1pC
— ANI (@ANI) March 1, 2025
सभी को बचाने का काम जारी
जोशीमठ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सभी को बचाया जा रहा है। बचाव कार्य के लिए सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और जिला प्रशासन के लोग मौजूद हैं। भारी बर्फबारी के कारण घटनास्थल को जोड़ने वाली सभी सड़कें बंद हो गई हैं। हम जल्द से जल्द फंसे हुए सभी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। आज बचाए गए 14 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जोशीमठ लाया जा रहा है।”
हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू के लिए तीन टीमें तैनात
चमोली के माणा में हुए हिमस्खलन को देखते हुए एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट से अलर्ट जारी करते हुए तीन हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीमों को जौलीग्रांट, सहस्रधारा और गोचर में तैनात किया गया। मौसम साफ होते ही टीमों ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू उपकरणों के साथ उड़ान भरी। गोचर और सहस्रधारा में आठ-आठ लोगों की दो टीमों और जौलीग्रांट मुख्यालय में बटालियन की दस लोगों की एक टीम को तैनात किया गया है। इन टीमों को सेटेलाइट फोन और बर्फ में रेस्क्यू के लिए जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया है।
वहीं, एसडीआरएफ में अलर्ट जारी किया गया। यदि घायलों को एम्स ऋषिकेश लाया जाता है तो इसके लिए ढालवाला की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक रिधिम अग्रवाल ने कहा कि हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया। मौसम ठीक होने पर टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम में दक्ष जवानों को भेजा गया है।
सीएम धामी ने की पीएम मोदी से फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।