उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने क्‍यों कहा- मैं घर में भी पढ़वा लूंगा नमाज?

UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने क्‍यों कहा- मैं घर में भी पढ़वा लूंगा नमाज?

UP Politics: नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने भाजपा विधायक ओम कुमार के बयान पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी नेता ने जैसे काम किए, उसी की परफॉर्मेंस के आधार पर जनता ने वोट दिया। विधायक ओम कुमार को पिछले बीजेपी प्रत्‍याशी के मुकाबले भी 50 हजार कम वोट मिले हैं।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ओमकुमार जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। भाजपा नेता ने बयान दिया था कि जिन्होंने वोट दिया, उन्हीं का काम करूंगा। चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी के नेता अपने कार्यकर्ताओं का भी काम नहीं करा पा रहे। मेरे पास अगर भाजपा के कार्यकर्ता भी आएंगे तो उनका भी काम कराऊंगा। भाजपा के लोग अपने लोगों का भी काम नहीं करा पा रहे।

लोकसभा में उठाए नगीना के कई मुद्दे | UP Politics

वहीं, सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी से प्रार्थना करूंगा कि ओमकुमार को सद्बुद्धि मिले। ओमकुमार विधायक हैं, उनको जनता के लिए काम करना चाहिए। मैंने संसद में पहले ही दिन नगीना लोकसभा के कई मुद्दे उठाए। नगीना में सरकार ने कुछ नहीं किया। नगीना में उद्योग नहीं, एम्स नहीं, बड़ा अस्पताल नहीं, कॉलेज नहीं है, यूनिवर्सिटी नहीं है। बिजनौर में बाढ़ की बड़ी समस्या है। हर साल बाढ़ के नाम पर करोड़ों रुपया नेता और अफसर खा जाते हैं। बाढ़ का पैसा नेता और अफसर के नाम पर फाइलों तक ही सीमित रहता है। अब यहां का सांसद ऐसा नहीं जो कमीशन खायेगा, यहां का सांसद ऐसा है कि अब जो अफसर काम नहीं करेगा वह नहीं रहेगा, काम करना पड़ेगा।

चंद्रशेखर आजाद के एक बयान पर ओमकुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि चंद्रशेखर को मुसलमानों से हमदर्दी है तो अपने घर में नमाज पढ़वाएं। नगीना सांसद (UP Politics) ने आज इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं अपने घर नमाज पढ़वा लूंगा। उनका दिल छोटा है, हमारा दिल छोटा नहीं है। किसी के धर्म की इज्जत करना कोई गलत नहीं है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *