उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पेशल स्टोरी, होम

UP Politics: एमएलसी चुनाव में दलित-ओबीसी पर फोकस, जानिए क्‍या है बीजेपी का प्‍लान?

UP Politics: एमएलसी चुनाव में दलित-ओबीसी पर फोकस, जानिए क्‍या है बीजेपी का प्‍लान?

UP Politics: उत्तर प्रदेश में एक एमएलसी सीट को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास 5KD पर भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में एक एमएलसी सीट के लिए पैनल को तैयार कर लिया गया है, जिस पर आखिरी फैसला बीजेपी आलाकमान लेगा।

ऐसे में बीजेपी एक एमएलसी सीट के जरिए विधानसभा की 10 सीटों को साधने की कोशिश करेगी, क्योंकि यूपी में जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, पांच चेहरों का पैनल तैयार किया गया है। भाजपा किसी दलित चेहरे या फिर ओबीसी चेहरे (UP Politics) को एमएलसी टिकट दे सकती है। 12 जुलाई को चुनाव होने हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा इस्तीफा के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर बनाई गई स्पेशल टीम की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई है, जिसमें मुख्य रूप से पार्टी में भीतरघाट, अधिकारियों का व्यवहार पर मंथन हुआ है।

यूपी में विधानसभा उपचुनाव पर भी फोकस | UP Politics

बीजेपी की आगे की रणनीति को लेकर भी मंथन हुआ है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी मंथन हुआ है। इन 10 सीटों में से पांच समाजवादी पार्टी के पास थीं तो 5 बीजेपी के पास थीं। संगठन के अधिकारियों के अलावा इन सीटों पर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव अगस्त में हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के नौ चेहरे हैं। इन बड़े चेहरों का सम्मान और अभिनंदन करने की तैयारी को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम लखनऊ में ही होगा। इसके अलावा 14 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। बैठक के लिए राजधानी लखनऊ में जगह तलाशने की कवायद शुरू हो गई है। जुलाई के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक दिल्ली में होगी। लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद केंद्र में सरकार बनने के बाद यह कार्य समिति की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *