UP Politics: केंद्र सरकार में NDA की सहयोगी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। शांभवी ने सीएम योगी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ सायण कुणाल भी मौजूद रहें। हालांकि, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ में बिहार के समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती शाम्भवी जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री सायण कुणाल जी भी उपस्थित रहे।’
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में बिहार के समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र की माननीय सांसद श्रीमती शाम्भवी जी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री सायण कुणाल जी भी उपस्थित रहे। @Sham4Samastipur pic.twitter.com/P6jalePQvX
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 18, 2024
सीएम योगी से मिलीं LJP सांसद शांभवी
ये मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि लोकजनशक्ति पार्टी साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में जुटी है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के समस्तीपुर से एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी को उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया है। उन्हें उत्तर प्रदेश में एलजेपी के संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके बाद से शांभवी चौधरी यूपी में सक्रिय दिखाई दे रही हैं।
यूपी का सहप्रभारी बनाए जाने के बाद बुधवार को शांभवी चौधरी पहली बार अयोध्या पहुंचीं, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन और पूजन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एलजेपी 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। चिराग पासवान चाहते हैं कि जिस तरह बिहार में उनकी अहम भूमिका है, उसी तरह यूपी में भी उनकी पार्टी सियासी भूमिका निभाए। इसे देखते हुए उन्हें यूपी में एलजेपी के संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। शांभवी ने कहा कि हम यूपी में अपनी पार्टी को नई पहचान देने के लिए काम करेंगे। एलजेपी दूसरे दलों को तोड़ने पर नहीं, बल्कि अपनी जमीन बनाने में भरोसा करती है।