Chandrashekhar Azad News: सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को बड़ी चुनौती दी है. नगीना सांसद ने उन आरोपों को भी खारिज किया है जिसमें कहा जाता रहा है कि वह बसपा को कमजोर कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी ANI को दिए साक्षात्कार में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता आजाद ने कहा कि मुझे गाली देना सबसे आसान है लेकिन मेरा जीवन संघर्षों से भरा हुआ है. मुझे छोटा आदमी कहना आसान है लेकिन मेरा जीवन कितना कठिन है. तमाम गरीबों की परेशानियां मैं खुद सुनता हूं. मैं भारत की राजनीति में अकेला आदमी हूं जिसने आज के समय में गोली खाई है. मैं हजारों मामलों में लोगों से मिला हूं. उन्होंने (आकाश आनंद) ने मुझे जो भी कहा हो उनका धन्यवाद. वह बहुत छोटे हैं. नए नए आए हैं. कांशीराम और बहन मायावती ने जब संघर्ष किया तो उन्हें अपमानित किया गया.
मायावती पर साधा निशाना
बसपा को कमजोर करने के आरोप पर चंद्रशेखर ने कहा कि मैं तो सिर्फ 2 सीटों पर लड़ा था. बाकी 78 सीटों पर आपने क्या कमाल किया… बीएसपी के लोग कह रहे हैं कि मैं बांट रहा हूं. मैं जिस सीट पर लड़ रहा हूं वहां ये कहते हैं कि मैं वोट काट रहा हूं. लेकिन बाकी पर आप क्या कर रहे हैं?
बसपा के कमजोर होने के पीछे की वजह बताते हुए आजाद ने कहा कि कांशीराम के वक्त जमीन पर मूवमेंट था. लोगों की सुनवाई होती थी. अब शायद ऐसा नहीं हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने दो सीट नगीना और डुमरियागंज से चुनाव लड़ा था. इसमें से एक सीट पर जीत हासिल की थी.