UP News: उत्तर पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुक्रवार (23 अगस्त) से लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। आज से पांच दिनों तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों में आज सुबह से ही परीक्षा देने आए अभ्यिर्थियों की लाइन केंद्रों के बाहर लग गई। लगभग सवा आठ बजे चेकिंग करने के बाद उन्हें अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई। ई-केवाईसी और बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया। करीब साढ़े नौ बजे प्रवेश रोक दिया गया और 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई।
मुख्यमंत्री योगी खुद कर रहे सुरक्षा की समीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और निर्देश पर शुक्रवार से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा की समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं। सभी 67 जिलों में प्रश्न पत्र आ चुके हैं, जिन्हें ईवीएम की तर्ज पर पुख्ता सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में मुफ्त यात्रा का इंतजाम किया है तो रेलवे की मदद से ट्रेनों में अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बोगियां लगाई गयी हैं।
#WATCH | Aspirants enter an examination centre in Ayodhya for the Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam 2024
The examination will be conducted over five days from August 23 to 31. pic.twitter.com/ManJOnnff3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड की जानकारी उनके दस्तावेजों से मेल नहीं खा रही है, उन्हें करीब ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर आकर अपना ई-केवाईसी कराना होगा। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व गेट बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों में एक सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेगा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी केंद्रों का लगातार भ्रमण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के साथ रेलवे, मेट्रो स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट पर भीड़ प्रबंधन की भी व्यवस्था की गयी है।
48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
- भर्ती परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
- 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर होगी लिखित परीक्षा
- 9.50 लाख अभ्यर्थी प्रत्येक दिन परीक्षा में होंगे शामिल
- 2 घंटे की परीक्षा, 5 मिनट अतिरिक्त भी मिलेंगे
- 2300 मजिस्ट्रेट, 25 हजार पुलिसकर्मी किए गए तैनात
- 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों से आएंगे।