उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP News: भ्रष्‍टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, जौनपुर-बिजनौर के दो PCS अफसर सस्पेंड

UP News: भ्रष्‍टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, जौनपुर-बिजनौर के दो PCS अफसर सस्पेंड

UP News: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर से भ्रष्‍टाचार पर बड़ा एक्शन लिया है। करप्‍शन के आरोप में जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) गणेश प्रसाद सिंह और बिजनौर के एसडीएम (SDM) आदेश सिंह सागर को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। दोनों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

जौनपुर के सीआरओ गणेश प्रसाद पर वित्तीय अनियमिता के साथ ही कामकाज में गड़बड़ी का आरोप है। डीएम ने नियुक्ति विभाग को उन्हें निलंबित किए जाने के संबंध में पत्र भेजा था। जांच के बाद उन पर लगे आरोप सही पाए गए। वहीं, बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर पर आरोप है कि उन्होंने फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कराते हुए 4 लाख रुपए लिए थे। उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। उसने एसडीएम के यहां इसे खाली कराने के लिए एप्लीकेशन दी थी। एडीएम ने इस मामले की जांच की थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *