उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP News: अखिलेश यादव का केशव मौर्य पर निशाना, कहा- ये हारे हुए कृपा-पात्र मंत्री

UP News: अखिलेश यादव का केशव मौर्य पर निशाना, कहा- ये हारे हुए कृपा-पात्र मंत्री

UP News: समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक ‘छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्‍हें जनेश्‍वर मिश्र पार्क में जाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने गैर बराबरी के खिलाफ और जातीय भेदभाव के खिलाफ समाज को एकजुट करने का काम किया, उनका जीवन भर संघर्ष रहा। भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र करना चाहती है चुनाव से पहले, उनका लक्ष्य पहले दिन से रहा है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए।

इससे पहले सपा प्रमुख ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर लिखा- ये हारे हुए कृपा पात्र मंत्री हैं, इसीलिए चुपचाप सब सहने को मजबूर हैं। ये राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि राजनीति के शिकार हैं। दिल्ली और लखनऊ के ओलंपिक में गेंद की तरह उछाले जा रहे हैं। दिल्ली का रैकेट लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली। भाजपा की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान हैं। ये कोई काम तो करते नहीं हैं। इसीलिए इन्हें बयान मंत्री बना दें।

भाजपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

इधर, बीजेपी नेत्री श्वेता सिंह ने लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगवाया है। ​​​इसमें पूर्व सीएम मुलायम सिंह का बयान लिखा- लड़के हैं, गलती हो जाती है। इसके साथ ही लिखा है- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कह कर क्या साबित करना चाहते हैं? मोईद है गलती हो जाती है।

वोट की राजनीति से हटकर काम करें अखिलेश

श्वेता सिंह ने कहा कि अखिलेश वोट की राजनीति से हटकर इंसानियत की बात करें। उन्होंने डीएनए की बात कह कर बच्ची का अपमान किया है। अखिलेश अपने लोगों को बचाने के लिए किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। यह उनका ओछा बयान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *