UP News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संपत्तियों को लेकर विपक्ष पर कड़ा निशाना साधा है। साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति मुट्ठीभर मुसलमानों के हाथों में है, जैसे असदुद्दीन ओवैसी, जबकि गरीब मुसलमानों को इसका कोई लाभ नहीं मिलता। उनका कहना था कि करोड़ों की वक्फ संपत्तियां कुछ लोग दबाए बैठे हैं और अब सरकार इन पर सर्वे कराएगी, जिससे वास्तविक मालिक को उसका हक मिल सके।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में वक्फ बिल पर बहस हो रही थी, तब राहुल और प्रियंका गांधी कहां थे? अब वे गुजरात में जाकर भाषण दे रहे हैं और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
अखिलेश यादव के गौशाला वाले बयान की आलोचना
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के गौशाला को लेकर दिए गए बयान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव को गोशाला से दुर्गंध आती है तो यह शर्मनाक है। उनका आरोप था कि जब बकरे और मुर्गे काटे जाते हैं तब कोई दुर्गंध नहीं आती, लेकिन गोशाला से परेशानी है।
सांसद साक्षी महाराज ने रामजी लाल सुमन के औरंगजेब और बाबर को मसीहा बताने वाले बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपा को ऐसे नेताओं को तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए, नहीं तो जनता 2027 में इसका जवाब देगी। राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि यह कोई सियासी शो नहीं है, बल्कि सनातन धर्म की आत्मा है। जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।