उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP News: अखिलेश बोले- क्या BJP सरकार ख़ुद पर बुलडोजर चलवाएगी, चंद्रशेखर ने कह डाली बड़ी बात

UP News: अखिलेश बोले- क्या BJP सरकार ख़ुद पर बुलडोजर चलवाएगी, चंद्रशेखर ने कह डाली बड़ी बात

UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर कहा, जुर्माना लगाने वाली सरकार पर ही कोर्ट जुर्माना लगा रहा है। बीजेपी राज में यूपी में फैली अराजकता का कोई और सबूत चाहिए क्या। अब क्या भाजपा सरकार ख़ुद पर बुलडोजर चलवाएगी?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार को बुलडोजर एक्शन पर फटकार लगाई है। मामला यूपी के महाराजगंज जिले का है, जहां सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए घरों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया गया था। इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया गया था, जिस पर सुप्रीम अदालत सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूपी सरकार ने जिसका घर तोड़ा है, उसे 25 लाख रुपये का मुआवजा दे।

बुलडोजर जहां से आया, वहीं भेज देंगे: चंद्रशेखर आजाद

वहीं, मुजफ्फरनगर में बुधवार को आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा और रालोद नेताओं पर जमकर हमला बोला। वह यहां पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, बुलडोजर को वहीं भेज दिया जाएगा, जहां से आया है। बुलडोजर को अब नहीं चलने दिया जाएगा। 2027 में बुलडोजर वालों को भी जवाब देंगे। बांटने वालों ने अब तक राज किया है।

उन्होंने कहा, यूपी उपचुनाव में वोटिंग की तारीख बदल दी गई। हम चुनाव जीत रहे हैं। हमारी निगाह मीरापुर उपचुनाव के साथ-साथ 2027 पर भी टिकी है। जनता ताकत देगी तो व्यवस्थाएं बदलने का काम करेंगे। जनता की ताकत सबसे बड़ी होती है। लोकतंत्र में वोट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार आज हर मोर्चे पर फेल साबित हो गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *