उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP: अप्रैल-मई में निरस्‍त रहेंगी 50 से अधिक ट्रेन, इस रूट पर बढ़ेगी रफ्तार

UP: अप्रैल-मई में निरस्‍त रहेंगी 50 से अधिक ट्रेन, इस रूट पर बढ़ेगी रफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रेलवे एक काम शुरू करने जा रहा है, जिस कारण अप्रैल-मई माह में 50 से अधिक ट्रेन निरस्‍त रहेंगे। रेलवे, पूर्वोत्‍तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्‍टेशन के बीच अप्रैल-मई माह में तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू करने जा रहा है। इससे यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी। साथ ही आउटर पर ठहराव की समस्‍या का यात्रियों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

हालांकि, इस दौरान गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाने के लिए रेल यात्रा करने वाले लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्‍योंकि, अप्रैल और मई माह के बीच 50 ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। इसके अलावा कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण ट्रेंनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। इस दौरान वंदे भारत सहित लखनऊ होकर दिल्‍ली जाने वाली भी कई ट्रेनों के निरस्‍त रहेंगी। एनई रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए 139 हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है।

लखनऊ होकर दिल्‍ली-मुंबई जाने वाली ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

  • 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस- 27 अप्रैल से 2 मई तक
  • 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- 20 अप्रैल से 3 मई तक
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस- 16 से 30 अप्रैल तक
  • 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर- 21 अप्रैल से 4 मई तक
  • इसके अलावा लगभग 24 अन्य ट्रेन निरस्त रहेंगी।

गंतव्‍य से पहले खत्‍म हो जाएगा कई ट्रेनों का सफर

इस दौरान 11 अप्रैल से दो मई तक 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलेगी। वापसी में 13 अप्रैल से चार मई तक 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से ही चलेगी। 13 अप्रैल से 04 मई तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल तक ही जाएगी। इसके अलावा 14 अप्रैल से पांच मई 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल से चलेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव रहेगा।

अप्रैल-मई माह में निरस्‍त रहेगी 50 से अधिक ट्रेन

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के लिए 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नान इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य होगा। 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्‍त कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस वजह से वंदे भारत समेत 50 से अधिक गाडि़यों का निरस्‍त रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। वहीं, कई गाडि़यों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारणव नियंत्रण किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। मांग के अनुरूप गाड़ियां अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, रेल परिचालन सुगम होगा, समय पालन में सुधार होगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी होगी, जो व्यापारियों व उद्यमियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अलावा तीसरी लाइन पर आवागमन आरम्भ हो जाने से गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में पहले से  बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा और यहां से अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेगी।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

  • बढ़नी एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 55040/55039 बढ़नी- नरकटियागंज -बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं सीतापुर से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55033/55034 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं सीवान से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55036/55035 गोरखपुर -सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सीवान एवं थावे से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55037/55038 सीवान-थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55096/55095 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55098/55097 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • भटनी एवं अयोध्या धाम से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं गोण्डा से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55093/55094 गोरखपुर -गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं सीतापुर सिटी से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55091/55092 गोण्डा-सीतापुर सिटी-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • बढ़नी एवं गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55074/55073 बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा एवं गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं बढ़नी से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75117/75118 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • नकहा जंगल एवं नौतनवा से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75115/75116 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • नकहा जंगल एवं गोण्डा से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75107/75108 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75109/75110 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75111/75112 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • थावे से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं गोण्डा से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55032/55031 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा एवं अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032  गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छपरा एवं नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. एवं पाटलीपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोमतीनगर एवं गोरखपुर से 12 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर कैंट से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर कैंट एवं सीवान से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55042/55041 गोरखपुर कैंट-सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • वारणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं बहराईच से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराईच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 14, 16, 21, 23, 28, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • पनवेल से 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कोलकाता से 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कोलकाता से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छपरा एवं मथुरा जं. से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनेस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बान्द्रा टर्मिनस से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनेस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • साबरमती से 17, 19, 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 19, 21, 26, 28 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रांची से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • पुणे से 17 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर  से 19 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 20 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21,23, 26, 28 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बापूधाम मोतीहारी से 20, 22, 24, 27 एवं 29 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 20, 26, 27, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 21, 27, 28 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 21, 22, 24, 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 22, 23, 25, 29, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • शालीमार से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • राधिकापुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • यशवन्तपुर से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 24 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • सम्बलपुर से 26 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15027 सम्बलपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बठिण्डा से 27 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर अनवरगंज से 27 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आसनसोल से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दुर्ग से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • नौतनवा से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 19 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • पूर्णिया कोर्ट से 20 से 30 अप्रैल तथा 02 से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दुर्ग से 25 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • नौतनवा से 27 अप्रैल एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कामाख्या से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गांधीधाम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • भागलपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • पुणे से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं प्रयागराज जं. से 27 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 27 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • तिरूवन्तपुरम उत्तर से 30 अप्रैल तथा 04, 06 एवं 07 मई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • यशवन्तपुर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कटिहार से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दिल्ली से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • ओखा से 27 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • सिकन्दराबाद से 01 मई, 2025 को चलने वाली 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • यशवन्तपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *