उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Chunav Results 2024: यूपी में बढ़ा राहुल का कद, रच दिया इतिहास

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर संग हुए दुष्कर्म और मर्डर मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब बयान दिया है।

UP Chunav Results 2024:गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को जिस उम्मीद के साथ मैदान में उतारा उसपर वे खरे उतरे। राहुल गांधी ने इतिहास रच दिया। आम चुनाव में न केवल मां की विरासत को बचाया, बल्कि प्रदेश में 3.90 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

पहले स्थान पर गौतमबुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा रहे, जिन्हें 5.59 लाख से अधिक वोट मिले। सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद एक बार ऐसा लगा कि रायबरेली से गांधी परिवार का रिश्ता खत्म होने वाला है। नामांकनपत्र जमा करने से एक दिन पहले तक स्थिति साफ नहीं थी। आखिरी दिन तीन मई को राहुल गांधी की घोषणा के साथ ही सोनिया गांधी ने पूरे कुनबे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र भरवाया। राहुल के नामांकन के साथ ही कांग्रेसियों में उमड़ा जोश रिकॉर्ड मतों के अंतर से राहुल को जिताने के बाद ही शांत हुआ। मां की सीट पर पहली बार उतरे राहुल को जिले के हर तबके ने मत दिया। 94 प्रतिशत बूथों पर राहुल को जिताकर जिले के लोगों ने संबंधों को पहले जैसा रखने का प्रयास किया है।

प्रियंका ने बेटी के बाद अच्छी बहन का रिश्ता भी निभाया

2004 के चुनाव के बाद हर बार सोनिया के चुनाव में कमान संभालकर रायबरेली में मां को रिकॉर्ड मतों से जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली प्रियंका गांधी इस चुनाव में अच्छी बहन भी साबित हुईं। राहुल के नामांकन के बाद भूएमऊ गेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के बाद प्रियंका ने प्रचार की कमान संभाली। रायबरेली के साथ वे अमेठी की विधानसभाओं में भी पहुंचकर भाई के साथ केएल शर्मा के पक्ष में माहौल बनाया। इसी का नतीजा रहा कि जिले के हर गांव से राहुल गांधी को झूमकर वोट मिले।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *