उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Bypoll 2024: राजभर बोले- अखिलेश की बात की कोई वैल्‍यू नहीं, शिवपाल ने कहा- जीत रहा INDIA गठबंधन    

UP Bypoll 2024: राजभर बोले- अखिलेश की बात की कोई वैल्‍यू नहीं, शिवपाल ने कहा- जीत रहा INDIA गठबंधन    

UP Bypoll 2024: उत्‍तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान में महज 15 दिन शेष हैं। राज्‍य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच अंबेडकरनगर में सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी अफसरों के बल पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी लड़ाने का काम करती है। यह नकारात्मक सोच वाली पार्टी है। यूपी में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) चुनाव जीत रहा है।

वहीं, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुभासपा अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की बात की कोई वैल्यू नहीं है। 2022 में हम उनके साथ थे, तब भी वह 400 सीट जीत रहे थे। वो तो हम उनके साथ थे तो 125 सीट जीतने में कामयाब रहे, नहीं तो 2017 में 47 पर ही रह गए थे। साल 2024 में भी सरकार बना रहे थे। उन्होंने सभी अति पिछड़ी जातियों को धोखा दिया है। कौन उनके साथ जाएगा, इसीलिए छटपटा रहे हैं।

आजम खान से सपा नेताओं ने की डेढ़ घंटे बात

इधर, सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से रामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान समेत मुरादाबाद से आए दो अन्य सपा नेताओं ने सोमवार को मुलाकात की। यह मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें उपचुनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। मुलाकात के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चौहान ने आजम खान को कुछ दस्तावेज और आवश्यक सामग्री भेंट की।

सपा के कद्दावर नेता आजम खान पिछले करीब 10 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्हें रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में 7 साल की सजा और जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। इस मामले के बाद रामपुर जेल प्रशासन ने आजम को सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया था, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में रखा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *