UP By-elections 2024: उत्तर प्रदेश में भाजपा और सरकार के बीच कलह की खबरें सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तो वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों को अपनी टीम बनाई है, जो सभी सीटों पर जीत की पूरी जिम्मेदारी को संभालेंगी।
सीएम योगी के आवास 5 कालीदास मार्ग पर बुधवार को इन मंत्रियों के साथ बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी सीटों का मंत्रियों से फीडबैक मांगा। साथ ही आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने 30 मंत्रियों की टीम बनाई है। इनमें से उपचुनाव (UP By-elections 2024) वाली हर एक सीट पर दो से तीन मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। सीएम योगी की टीम में कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है।
इन मंत्रियों बनाया गया 10 सीटों का प्रभारी | UP By-elections 2024
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने 30 जून को भी एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इन सभी मंत्रियों को उपचुनाव (UP By-elections 2024) वाली सीटों की ज़िम्मेदारी दी गई थी, जिसमें सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात कर रिपोर्ट तैयार करने का कहा था। इन मंत्रियों ने आज की बैठक में सीएम योगी के सामने ये रिपोर्ट भी रखी है।