उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP By Election 2024: अखिलेश यादव की मौजूदगी में भतीजे तेज प्रताप का नामांकन, सपा प्रमुख बोले- भाजपा ने कराया बहराइच दंगा

UP By Election 2024: अखिलेश यादव की मौजूदगी में भतीजे तेज प्रताप का नामांकन, सपा प्रमुख बोले- भाजपा ने कराया बहराइच दंगा

UP By Election 2024: उत्‍तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 की हलचल तेज हो गई है। सोमवार (21 अक्‍टूबर) को करहल से समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार तेज प्रताप ने नामांकन किया। खुद अखिलेश यादव उनको नामांकन कराने पहुंचे। इस दौरान डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव भी साथ मौजूद रहे।

तेज प्रताप के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने बहराइच दंगे पर कहा कि भाजपा ने जानबूझकर दंगे कराए, जिससे राजनीतिक लाभ लिया जा सके। जब सरकार से सवाल पूछे जाते हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। कांग्रेस से गठबंधन पर सीधे तौर पर उन्होंने कुछ नहीं बोला। उन्‍होंने कहा, लगातार बातचीत हो रही है, बातचीत हो जाएगी, बातचीत करेंगे।

UP By Election 2024: अखिलेश यादव की मौजूदगी में भतीजे तेज प्रताप का नामांकन, सपा प्रमुख बोले- भाजपा ने कराया बहराइच दंगा

बहराइच में भाजपा ने दंगा करवाया: अखिलेश

अखिलेश यादव में नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया भारतीय संविधान आज भी हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है। उन्होंने लोकसभा में जो लड़ाई जीती, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, लेकिन भाजपा संविधान के इस महत्व को कम करके देख रही है। वे खुद को हर संस्था से ऊपर समझते हैं और अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हर संस्थान का दुरुपयोग कर रहे हैं। जमीनों पर अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार आज अपने चरम पर है। बहराइच में राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा ने दंगा करवाया। जब सरकार से सवाल पूछे जाते हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। प्रशासनिक विफलताएं साफ नजर आती हैं, लेकिन सरकार सच्चाई को छुपाने का प्रयास करती है।

यूपी में बढ़ रहा है साइबर क्राइम  

सरकार की नीतियां किसानों के हित में नहीं हैं। बार-बार विकास के पैकेज की बातें की जाती हैं, लेकिन किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है। सरकार ने किसानों को दोगुनी आमदनी का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब सरकार को देना चाहिए। टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपराध बढ़ रहे हैं, खासकर उत्तर प्रदेश में। तकनीकी माध्यमों का दुरुपयोग हो रहा है और साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जर्मनी जैसे देशों ने कई तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल को असंवैधानिक करार दिया है, लेकिन भारत में ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह चिंता का विषय है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

करहल में एक तरफा चुनाव जीतेंगे: राम गोपाल यादव

वहीं, राम गोपाल यादव ने कहा कि करहल में एक तरफा चुनाव होगा। भाजपा अपनी जमानत बचाने का इंतजाम कर ले। भाजपा लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी। सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी तक भाजपा को करहल में उम्मीदवार नहीं मिल पाया है।

सपा प्रमुख ने कहा- गठबंधन पर बातचीत हो रही है

डिंपल बोलीं- सपा भारी बहुमत से जीतेगी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *