उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर वार, बोले- ‘दिमाग से नहीं, स्टेयरिंग से चलता है बुलडोजर’

UP: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर वार, बोले- ‘दिमाग से नहीं, स्टेयरिंग से चलता है बुलडोजर’

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को अखिलेश ने सपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षक दिवस मनाने को लेकर बैठक की। इसमें उन्‍होंने कहा कि नेताजी खुद शिक्षक थे, वह उनका दुख, दर्द परेशानी समझते थे, जब भी वह सरकार में थे तो शिक्षकों की समस्या का समाधान किया। शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि बुलडोजर पर कोर्ट का बुलडोजर चला? क्या सीएम आवास का नक्शा पास है? सीएम कागज दिखाएं कि कब नक्शा पास हुआ? बुलडोजर दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है? उत्तर प्रदेश की जनता स्टेयरिंग बदल देगी। बुलडोजर नाइंसाफी का प्रतीक है। चुनाव बाद सीएम चैन से सो नहीं पा रहे हैं।

संविधान खतरे में है

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि संविधान खतरे में है, अधिकार छीने जा रहे हैं। कोई कल्पना कर सकता था कि जाति और धर्म को देख कर तबादले किए जा रहे हैं। आज महिलाओं के उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब इतने ही नाम बदले जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) भारतीय जनता पार्टी का भी नाम बदल दें, उसे भारतीय जोगी पार्टी बना दें।

उन्‍होंने कहा कि कहने को तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी हैं, लेकिन कभी-कभी वो बायोलॉजिकल बन जाते हैं। सीएम डीएनए को लेकर चिंता करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को डीएनए का फुलफॉर्म बताना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर को लेकर सीएम को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि सीएम को पता करना चाहिए कि यूपी में सीएम आवास कहाँ की जमीन पर बना है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण इमारतों की लिस्ट सीएम योगी को निकलवाने की भी सलाह दी। अखिलेश ने कहा कि एलडीए से नक्शा निकलवाकर सभी इमारतों पर योगी सरकार बुलडोजर चलवाने का काम करे।

समाजवादी पार्टी भी बने राष्ट्रीय पार्टी

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जो सपना है, समाजवादियों का जो संकल्प था उस पर हम काम कर रहे हैं कि धीरे-धीरे कैसे समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी बने। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जहां हमारे लोग स्वस्थ होंगे और उन्हें शिक्षित किया जाएगा तब हमारा समाज आगे बढ़ेगा। समाजवादी लोग भरोसा दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को मेंटली स्ट्रांग करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *