उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कुमार प्रशांत को मिली अहम जिम्मेदारी

यूपी में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कुमार प्रशांत को मिली अहम जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। इस फेरबदल में पर्यटन निदेशालय, सूचना आयोग और मानवाधिकार आयोग जैसे विभागों में नए चेहरों की तैनाती की गई है।

इन बड़े अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

राजेश कुमार-2: उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक के पद पर तैनात राजेश कुमार को अब उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

डॉ. वेदपति मिश्रा: राज्य सूचना आयोग में सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. वेदपति मिश्रा को अब महानिदेशक (पर्यटन) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की कमान अब उन्हीं के हाथों में होगी।

कुमार प्रशांत: आईएएस कुमार प्रशांत को अब सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के पद पर तैनात किया गया है। कुमार प्रशांत का तबादला पहले निदेशक समाज कल्याण से सचिव गृह के पद पर हुआ था, लेकिन कार्यभार ग्रहण न करने पर प्रतीक्षारत कर दिया गया। अब उन्हें तैनाती दी गई।

प्रांजल यादव: एमएसएमई (MSME) एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव प्रांजल यादव के कार्यभार में थोड़ी कमी की गई है। उन्हें हथकरघा, वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और औद्योगिक विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है। अब वे अपने मूल विभाग (MSME) पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

यूपी में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कुमार प्रशांत को मिली अहम जिम्मेदारी

बदलाव के मायने

सरकार का यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने की दिशा में देखा जा रहा है। विशेष रूप से पर्यटन और औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में नई ऊर्जा फूंकने के लिए अनुभवी अधिकारियों को कमान सौंपी गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *