उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, संगम आने वाले रास्ते जाम; बोर्ड ने कहा- नदी में बढ़ा प्रदूषण

महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, संगम आने वाले रास्ते जाम; बोर्ड ने कहा- नदी में बढ़ा प्रदूषण

प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ में अब सिर्फ आठ दिन शेष हैं। हालांकि, श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। 37 दिनों में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मंगलवार सुबह भी जबरदस्त भीड़ है। आज सुबह 8 बजे तक 35.96 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है। पुलिस डायवर्जन के लिए टीन शेड लगा रही है। इससे पहले सोमवार रात नैनी नया ब्रिज, फाफामऊ जैसे महाकुंभ से सटे इलाकों में 10-12 किमी लंबी कारों की लाइन लगी रही। 8 से 10 किमी के सफर में लोगों को 3 से 4 घंटे लग गए। प्रशासन का अनुमान था कि वीकेंड के बाद भीड़ कम होगी। हालांकि, सोमवार को ही एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर में एंट्री से पहले ही रोक रही है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा चल रहे हैं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

महाकुंभ के दौरान नदी में बढ़ा प्रदूषण- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कहा गया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ी है। इससे नदी में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर फेकल कोलीफॉर्म का स्तर स्नान के लिए प्राथमिक जल गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपशिष्ट जल संदूषण के सूचक ‘फेकल कोलीफॉर्म’ की स्वीकार्य सीमा 2,500 यूनिट प्रति 100 एमएल है।

वेंकैया नायडू और पवन कल्याण महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

  • केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी- सुबह 8:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे।
  • केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी- दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वे कुंभ स्नान और पूजन करेंगे।
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन- सुबह 10:35 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं।
  • आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण- सुबह 10:40 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वे त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे।
  • बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी- दोपहर 3:55 बजे हेलिकॉप्टर से प्रयागराज आएंगे। महाकुंभ स्नान और पूजन करेंगे।
  • पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू- दोपहर 2.05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। संगम स्नान और पूजन करेंगे।
  • नॉर्वे के राजदूत एलिन स्टेनर- सुबह 8:55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। वे महाकुंभ के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
  • गोवा सरकार में मंत्री आर.एम. धवलीकर- 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम में स्नान करेंगे
  • गोवा सरकार में मंत्री नीलकंठ आर. हलर्नकर- प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *