उत्तर प्रदेश, राजनीति

आज जांच के लिए महाकुंभ पहुंचेगी न्यायिक आयोग की टीम, भंडारे के खाने में राख डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

आज जांच के लिए महाकुंभ पहुंचेगी न्यायिक आयोग की टीम, भंडारे के खाने में राख डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग शुक्रवार (31 जनवरी) को प्रयागराज पहुंचेगा। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली तीन सदस्यों की टीम आज मेला क्षेत्र जाएगी और अफसरों से पूछताछ करेगी। आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।

योगी सरकार ने भगदड़ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी ने घटना के दूसरे दिन से ही अपना काम शुरू कर दिया था। आज कमेटी महाकुंभ आएगी। इससे पहले पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार, पूर्व IAS डीके सिंह,पूर्व IPS वीके गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की। सदस्यों ने बताया कि वे कल प्रयागराज जाएंगे।

भंडारे में राख डालने वाला इंस्‍पेक्‍टर संस्‍पेंड

इधर, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर किया था। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद राख डालने वाले सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी को सस्पेंड किया गया।

डीएम ने कहा- प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित नहीं

डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया- सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि 4 फरवरी तक के लिए प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। ये खबर निराधार है। प्रयागराज कमिश्नरेट में वाहनों के प्रवेश और डायवर्जन की स्कीम केवल मौनी अमावस्या पर लगाई गई थी। आज 30 तारीख को लगभग सभी श्रद्धालु लौट रहे हैं, इसलिए पुलिस डायवर्जन स्कीम हटा रही है।

31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को वाहनों का प्रवेश वर्जित नहीं रहेगा। केवल 2 और 3 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन डायवर्जन की स्कीम लागू होगी। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की अलग गाइडलाइन है। उसको मेलाधिकार और डीआईजी द्बारा सूचित किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *