Priyanka Chopra Photo With Daughter Malti: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ भारत आई हुई थीं. पिछले कुछ दिनों से अपने काम में बीजी चल रहीं एक्ट्रेस अब फाइनली अपने घर पहुंच गई हैं और घर जाते ही उन्होंने एक बेहद ही प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ये प्यारी सी तस्वीर
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास उनकी गोद में है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट से पता चलता है कि वो इतने समय से बेटी को कितना मिस कर रही थीं. वहीं प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दो दिन में दुनिया भर में 42 से ज्यादा घंटों की यात्रा के बाद, मुझे बस यही चाहिए था.’
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट कि तो एक्ट्रेस फ्रैंक ई. फ्लावर्स द्वारा निर्देशित ‘द ब्लफ में नजर आएंगी. यह फिल्म पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार ‘देसी गर्ल’ (प्रियंका चोपड़ा) ने निभाया है. वह अपने परिवार की रक्षा के लिए यात्रा पर निकलती है. प्रियंका चोपड़ा कार्ल अर्बन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में भी दिखाई देंगी.