उत्तर प्रदेश, राजनीति

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, CM Yogi और केशव मौर्य ने ऐसे किया याद

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, CM Yogi और केशव मौर्य ने ऐसे किया याद

लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार (25 दिसंबर) को 100वीं जयंती है, जिसे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया और कहा कि वो हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया याद

वहीं, दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्‍होंने पोस्‍ट करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। राष्ट्र के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *