Test Movie Trailer: नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म ‘टेस्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म तीन अलग-अलग किरदारों की जिंदगी को एक साथ जोड़ती है। एक क्रिकेटर का जुनून, एक शिक्षक का प्यार और फर्ज के बीच का द्वंद्व, और एक वैज्ञानिक की प्रतिभा। यह फिल्म इन सबको एक निर्णायक मोड़ तक ले जाती है।
फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बड़े सितारे नजर आते हैं। यह निर्देशक एस शशिकांत की पहली फिल्म है, जिसे वाईनॉट स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
निर्देशक ने की सभी की प्रशंसा
निर्देशक एस शशिकांत ने फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, “टेस्ट का निर्देशन करना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। यह मेरी पहली फिल्म है। इसने मेरी कहानी कहने की काबिलियत को भी परखा। यह फिल्म सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है, बल्कि यह इंसानी जज्बातों, हमारे फैसलों और जीत-हार के बीच की बारीक रेखा को दिखाती है। माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए खास रहा। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के दर्शक नेटफ्लिक्स पर इसे देखकर इस कहानी से जुड़ेंगे।”
फिल्म में सरवनन (आर माधवन) और कुमुदा (नयनतारा) एक शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखते हैं, जो अपने सपनों और रिश्तों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर, अर्जुन (सिद्धार्थ) एक क्रिकेटर है, जो खेल और निजी जिंदगी के बीच फंसा हुआ है। उसकी पत्नी पद्मा (मीरा जैस्मिन) अपने परिवार को हर हाल में बचाने की जद्दोजहद में जुटी है। ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म खेल के साथ-साथ इंसानी रिश्तों और फैसलों की गहराई को भी दिखाएगी।