धर्म-कर्म

151 पवित्र नदियों से लाये जल की शोभायात्रा लखनऊ से रवाना, 31 को कुशीनगर में समपन

151 पवित्र नदियों से लाये जल की शोभायात्रा लखनऊ से रवाना, 31 को कुशीनगर में समपन
  • तृतीय सूर्य मूर्ति प्राकट्य उत्सव-2025 की शोभायात्रा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद रहे मौजूद

  • उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने आवास पर शोभा यात्रा का किया स्वागत

 लखनऊ: पिछले दो वर्ष की तरह इस साल भी तृतीय सूर्य मूर्ति प्राकट्य उत्सव-2025 के अवसर पर, देशभर की 151 पवित्र नदियों से लाये गये जल की शोभायात्रा राजधानी लखनऊ से रवाना हुई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हनुमान सेतु मंदिर से शोभा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय राय, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह भी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

151 पवित्र नदियों से लाये जल की शोभायात्रा लखनऊ से रवाना, 31 को कुशीनगर में समपन

हनुमान सेतु मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ के बाद, देशभर से संकलित 151 पवित्र नदियों के जल को विधि विधान पूर्वक पूजा-पाठ के बाद रवाना किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने आवास पर शोभा यात्रा का स्वागत किया और पूजा पाठ के बाद जल कलश यात्रा को अपने गंतव्य स्थल कुशीनगर के लिये रवाना किया। 31 जुलाई को कुशीनगर के तुर्कपट्टी में स्थित सूर्य मंदिर में जलाभिषेक के साथ शोत्रा यात्रा का समापन होगा। लखनऊ से शुरू हुई शोभा यात्रा आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया होते हुए 31 जुलाई को कुशीनगर में सूर्य मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी।

151 पवित्र नदियों से लाये जल की शोभायात्रा लखनऊ से रवाना, 31 को कुशीनगर में समपन

 151 पवित्र नदियों के जल की शोभायात्रा (यात्रा मार्ग)

  •  28 जुलाई: हनुमानजी मंदिर लखनऊ, दुर्वासा ऋषि आश्रम आजमगढ़, दत्ता ऋषि आश्रम आजमगढ़, चंद्रमा ऋषि आश्रम आजमगढ़, भंवरनाथ शिव मंदिर आजमगढ़।

  •  29 जुलाई: शुल्तकेश्वर मंदिर वाराणसी, मारकंडेय महादेव, बन देवी मंदिर मऊ, बारीपुर हनुमान, देवरही मंदिर देवरिया, कंचनपुर, फाजिलनगर।

  •  30 जुलाई: फाजिलनगर विशेश्वर नाथ प्राचीन शिव मंदिर, तमकुही रोड शिवा घाट, श्रीराम जानकी मन्दिर, सुराजी बाजार दुदही, श्री शिव पार्वती मन्दिर, गोला बाजार, छठ घाट पोखरा, श्री हनुमान मंदिर, टैक्सी स्टैण्ड, कुबेर स्थान शिव मंदिर, सिधवा मठ, रामकोला धर्मसंथा मंदिर, अनसूया आश्रम, रामकोला से प्रस्थान राम जानकी मंदिर के लिए।

  •  31 जुलाई: कुशीनगर में सूर्य मंदिर में जलाभिषेक के साथ यात्रा संपन्न।

151 पवित्र नदियों से लाये जल की शोभायात्रा लखनऊ से रवाना, 31 को कुशीनगर में समपन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *