उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति

Sawan 2025 का पहला दिन: सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, महादेव के मंदिरों में उमड़ी भीड़

Sawan 2025 का पहला दिन: सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, महादेव के मंदिरों में उमड़ी भीड़

लखनऊ: सावन 2025 की शुरुआत 11 जुलाई यानी आज से हो गई है। इसके पहले दिन पूरे प्रदेश के शिव मंदिरों में शिवभक्तों की कतारें लगी हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी है। भक्त गंगा स्नान कर बाबा को जल अर्पित कर रहे हैं। सिर्फ 1 सेकेंड के लिए ही भक्तों को बाबा के दर्शन मिल रहे हैं। कमिश्नर एस. राजलिंगम ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए।

बाबा विश्वनाथ मंदिर का ड्रोन वीडियो सामने आया है, जिसमें बाबा का भव्य दरबार दिखाई दे रहा है। इस बार मंदिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है।

सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हवन-पूजन के साथ रुद्राभिषेक किया। साथ ही उन्‍होंने सभी प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन नहीं होंगे

इस बार ये पाबंदी पूरे महीने के लिए लागू की गई है। मंदिर न्यास के CEO विश्व भूषण मिश्र ने कहा- दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि दर्शन के लिए कतार में ही लगे। दलालों के झांसे में न पड़ेI खाली पेट लाइन में न लगें। दर्शन अवधि लम्बी हो सकती है जिससे खाली पेट रहने पर स्वस्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैI

प्रदेशभर के शिव मंदिरों में भक्‍तों की भारी भीड़

कानपुर के आनंदेश्वर महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

गाजियाबाद के मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

गाजियाबाद में सावन के पहले दिन श्री दुधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भीड़ नजर आई। सुबह से ही जलाभिषेक को लोग मंदिर पहुंचे और बाबा का जल चढ़ाए।

प्रयागराज में कांवड़ियों ने भरा पवित्र जल, लगाए जयकारे

प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से कांवड़ियों ने पवित्र जल भर कर अपने-अपने जिलों के मंदिरों के लिए रवाना हुए। इस दौरान हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाए।

अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों की लगी कतार

अयोध्या में सावन के पहले दिन क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

गोरखपुर के झारखंडी महादेव शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

गोरखपुर में सावन माह के पहले दिन झारखंडी महादेव शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *