प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का बुधवार (5 फरवरी) को 24वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 37.48 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 38.66 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इसी बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि कुछ माताओं-बहनों ने उन्हें बताया कि कच्छा बनियान गैंग और यू-ट्यूबर गैंग के लोगों ने मेले को खराब करने की साजिश की, इसकी जांच होनी चाहिए, जांच बेहद जरूरी है।
रविंद्र पुरी ने कहा कि माताओं-बहनों ने बताया कि कुछ लोग आए और उन्होंने माताओं को धक्का दिया, फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। तो ये जांच का विषय है कि कच्छा बनियान गैंग और यू-ट्यूबर गैंग ने महाकुंभ की व्यवस्था को खराब करने के लिए ऐसा किया। सनातन विरोधी लोगों ने पैसे देकर ऐसा करवाया और महाकुंभ की कई वीडियो भी बनवाकर वायरल की गईं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, दोषियों को सजा मिले।
साइना नेहवाल बोलीं- यूपी सरकार ने अच्छी व्यवस्थाएं की
आज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मैं त्रिवेणी संगम आई हूं। यहां मुझे किसी बड़े त्योहार की अनुभूति हो रही है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज यहां आई। मुझे इस बात की खुशी है कि सब लोगों में इतना विश्वास है और सभी इतनी आस्था के साथ यहां पर आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की है और इतनी अच्छी व्यवस्था की है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, "आज मैं त्रिवेणी संगम आई हूं और यहां मुझे किसी बड़े त्यौहार की अनुभूति हो रही है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज यहां आई… मुझे इस बात की खुशी है कि सब लोगों में इतना विश्वास है और सभी इतनी आस्था के… pic.twitter.com/QePzCA0Mtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
इंस्पेक्टर अंजनी राय की मौत भगदड़ नहीं, हार्ट अटैक से हुई
महाकुंभ में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की ड्यूटी के दौरान 30 जनवरी को मौत हुई थी। पहले सामने आया कि भगदड़ में उनकी जान गई है। हालांकि, अब पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़भाड़ वाली जगह नहीं थी। 30 जनवरी को उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंजनी कुमार राय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। अंजनी गाजीपुर में रेवतीपुर ब्लॉक के गांव बसुका के रहने वाले थे।