मनोरंजन, सोशल मीडिया

Tere Ishq Mein: धनुष-कृति की फिल्म के पहले दिन का रिजल्ट सामने, जानें कैसी रही शुरुआत

Tere Ishk Mein: खूब नोट बटोर रही फिल्म, लेकिन हिट होने के लिए चाहिए अभी इतने करोड़

Tere Ishq Mein: धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये साल की तीसरी रोमांटिक फिल्म है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस साल बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों का खूब दबदबा देखने को मिला, ऐसे में धनुष की ‘तेरे इश्क में’ को लेकर भी दर्शकों के बीच जबरदस्त बज था। ये धनुष और निर्देशक आनंद एल राय का भी साथ में तीसरा प्रोजेक्ट है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

तेरे इश्क मेंका ओपनिंग डे कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की ताजा जानकारी के अनुसार, “तेरे इश्क में” ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है। धनुष और कृति सेनन की फिल्म ने पहले दिन ही 16.50 करोड़ की कमाई कर ली है, हालांकि ये अर्ली कलेक्शन है। फिल्म के पहले दिन के आंकड़ों के साथ ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग फिल्म बन गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की “सैयारा” अब भी 21.5 करोड़ की ओपनिंग के साथ आगे चल रही है।

इन फिल्मों को दी धोबी पछाड़

कृति सेनन और धनुष की फिल्म ने रिलीज के साथ ही इस साल की कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में जॉली एलएलबी 3 (12 करोड़) और सितारे जमीन पर (10.70) करोड़ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। ये धनुष के बॉलीवुड करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग है। ‘तेरे इश्क में’ के साथ धनुष ने 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। इससे पहले रिलीज हुई ‘अतरंगी रे’ में वह अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ नजर आए थे।

पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

धनुष और कृति सेनन की फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.49 करोड़ के आस-पास कमाई की थी। तेरे इश्क में की कहानी एक यंग गुस्सैल और हिंसक लड़के शंकर की कहानी है, जो मुक्ति (कृति सेनन) के प्यार में पड़ जाता है। कॉलेज में दोनों का रोमांस शुरू होता है, लेकिन जल्दी ही मुक्ति का मन बदल जाता है और वो किसी और से शादी करने लगती है। फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय हैं और गाने एआर रहमान ने लिखे हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *