उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ समेत पांच शहरों में तेज बारिश, काशी में गंगा उफनाई; 19 जिलों में अलर्ट

लखनऊ समेत पांच शहरों में तेज बारिश, काशी में गंगा उफनाई; 19 जिलों में अलर्ट

लखनऊ: लखनऊ और फतेहपुर सहित प्रदेश के पांच शहरों में शुक्रवार को रुक-रुककर बारिश हो रही है। नोएडा में सड़क किनारे बने नाले में कार घुस गई। इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टाफ और छात्राओं से भरी एक बस करीब 6 फीट गहरे पानी में फंस गई। बस में सवार 24 से अधिक लोग करीब एक घंटे तक पानी में फंसे रहे।

आगरा में तेज बारिश से थाने में पानी घुस गया। आज 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

लखनऊ में सावन के पहले दिन झमाझम बारिश

लखनऊ में सुबह से मौसम बदल गया है। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। सुबह से धूप नहीं निकली और अंधेरा छाया है। मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों की गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री और 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

24 घंटे में हुई 13.7 मिमी बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 57 जिलों में औसतन 13.7 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 77.4 मिमी मुजफ्फरनगर में बरसात हुई है। एक जून से अब तक प्रदेश में 178.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 169.4 मिमी से 5 प्रतिशत अधिक है। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश

लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा।

हल्की बारिश

औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी।

तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

  • 12 जुलाई- पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
  • 13 जुलाई- पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
  • 14 जुलाई- यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी है। इसके अलावा, तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *