उत्तर प्रदेश

बरेली में अच्छे काम पर शाबाशी, खराब प्रदर्शन पर SSP ने तीन थाना प्रभारियों को दी चेतावनी

बरेली में अच्छे काम पर शाबाशी, खराब प्रदर्शन पर SSP ने तीन थाना प्रभारियों को दी चेतावनी

बरेली: बरेली में प्रत्येक माह अपराध नियंत्रण, वारंट तामीला, निरोधात्मक कार्रवाई सहित कई बिंदुओं पर थानावार समीक्षा की जाती है। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने सभी थानों में हुए कार्यों के आधार पर रैंकिंग जारी की है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारियों को शाबाशी मिली, जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई।

फरवरी में की गई समीक्षा के आधार पर थाना शीशगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। शीशगढ़ को 2372, भमोरा को 1185 और बहेड़ी को 893 अंक मिले। एसएसपी ने बताया कि तीनों थानों के प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, खराब प्रदर्शन बिथरी, क्योलड़िया और सुभाषनगर थाने का रहा। तीनों के प्रभारियों को कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी गई। एसएसपी अनुराग मौर्य ने क्षेत्रवार बेहतर प्रदर्शन करने पर एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ बहेड़ी और सीओ आंवला को पुरस्कृत किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *