लखनऊ: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई की है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात सपा नेता मनीष जगन को गिरफ्तार किया। देर रात ही उनको एसीपी की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना के निवारणार्थ मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) February 15, 2025
समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष जगन अग्रवाल जी को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है।
श्री जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं एवं उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं।
यदि मनीष जगन जी या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।@LkoCp…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2025
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से हिरासत में लिया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त और लखनऊ पुलिस को टैग की हुई पोस्ट में कहा गया, जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।