इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने 7 मई की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के सात शहरों के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मुरीदके समेत अलग-अलग इलाकों में भारत की एयरस्ट्राइक के बाद के हालात, रेस्क्यू और आतंकियों के जनाजे कुछ फोटोज देखिए और स्थिति समझिए।
भारत ने एयरस्ट्राइक में लाहौर से 30km दूर मुरीदके शहर के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। यहां मारे गए आतंकियों के जनाजे उठ रहे हैं। पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने आतंकियों को सलामी दी। ताबूत को पाकिस्तान के झंडे में लपेटा गया।
पाकिस्तान में भारत के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान में भारत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कराची में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के समर्थकों ने विरोधी रैली निकाली। कराची में भारत के खिलाफ रैली निकली। पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए। भारत विरोधी प्रदर्शन में पाकिस्तानी महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।
जवाबी हमले की तैयारी कर रहा पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है। मुरीदके की सड़कों पर बुधवार को पाकिस्तानी आर्मी के टैंक मूव हुए। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद मुरीदके शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बहावलपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर अहमदपुर शर्किया में पाकिस्तानी सेना ने सड़कों पर घेराबंदी की। सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।