उत्तर प्रदेश, राजनीति

छह अप्रैल तक बंद रहेगा सीतापुर हाईवे, अब इन रूट से होकर गुजरेंगे वाहन

छह अप्रैल तक बंद रहेगा सीतापुर हाईवे, अब इन रूट से होकर गुजरेंगे वाहन

लखीमपुर खीरी: सीतापुर के हरगांव रेलवे क्रॉसिंग समपार संख्या-99 पर स्टील कम्पोजिट गर्डर के इरेक्शन एवं लॉन्चिंग का कार्य होना है। इसी के चलते एक अप्रैल से छह अप्रैल तक हरगांव क्रॉसिंग पर मेगा ब्लॉक लिया गया है। मार्ग बंद होने से सीतापुर जाने के लिए एक घंटे का सफर अब दो घंटे में तय होगा। हरगांव रेलवे क्रॉसिंग मंगलवार शाम छह बजे बंद हो जाएगी, जो छह अप्रैल शाम छह बजे तक बंद रहेगी। सीतापुर से लखीमपुर और लखीमपुर से सीतापुर आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।

डायवर्जन के मुताबिक, लखीमपुर से सीतापुर जाने वाली बसें, गन्ना भरे ट्रक और भारी वाहन खीरी टाउन लहरपुर होते हुए हरगांव और फिर सीतापुर जा सकेंगे। इसी तरह सीतापुर से लखीमपुर आने वाले भारी वाहन महोली से मैगलगंज, कस्ता, बेहजम होते हुए लखीमपुर आएंगे। सीतापुर से लखीमपुर आने वाली बस और छोटे वाहन बिजवार पुल से लखीमपुर आ सकेंगे।  फोरलेन बंद करने का फैसला हरगांव रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य कराने को लेकर लिया गया है। छह अप्रैल की शाम फोरलेन पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

खीरी टाउन, लहरपुर में बढ़ेगी जाम की समस्या

हाईवे बंद होने से अधिकांश वाहनों का खीरी टाउन, लहरपुर होते हुए आना-जाना रहेगा। ऐसे में अब आज से खीरी टाउन और लहरपुर सहित कई कस्बों में जाम की समस्या रहेगी। पिछले दिनों भी खीरी टाउन में लोग जाम से परेशान हुए थे। लखीमपुर से सीतापुर-लखनऊ जाने के लिए रोडवेज बसों के अलावा कई निजी वाहन चलते हैं। अब रूट डायवर्जन होने से यातायात साधनों की दूरी बढ़ जाएगी।

ऐसे में अब रोडवेज सहित अन्य सवारी वाहनों का किराया बढ़ाने पर मंथल किया जा रहा है। अगर किराया नहीं बढ़ाते हैं तो नुकसान होगा और अगर किराया बढ़ गया तो यात्रियों की जेब ढीली होगी। हालांकि बीती 20 से 24 मार्च के बीच भी यह हाईवे बंद रहा था, लेकिन उस दौरान किराया नहीं बढ़ा था।

13 से 18 अप्रैल तक फिर बंद रहेगा हाईवे

पहले चरण में छह अप्रैल की शाम में सीतापुर हाईवे खोल दिया जाएगा। इसके बाद 13 से 18 अप्रैल तक के लिए एक बार फिर लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन हाईवे की हरगांव रेलवे क्रॉसिंग पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी। उस समय भी हाईवे बंद होने पर यही डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी।इसी तरह वाहन लखीमपुर से सीतापुर और सीतापुर से लखीमपुर आ-जा सकेंगे।

एक घंटे का सफर दो घंटे में होगा तय

लखीमपुर से सीतापुर की दूरी मजह 45 से 50 किलोमीटर है। सीधे जाने पर मात्र 45 मिनट से एक घंटा लगता है। अब हाईवे बंद होने से सीतापुर जाने के लिए खीरी टाउन-लहरपुर या फिर बेहजम-कस्ता होकर सीतापुर जाना पड़ेगा। ऐसे में ये दूरी बढ़कर 80 से 85 किलोमीटर हो जाएगी, जो दो घंटे में तय होगी। ऐसे में इन छह दिनों में यात्रियों को भारी परेशानी होने वाली है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *