मनोरंजन

श्रद्धा कपूर ने ठुकराई एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म, फीस को लेकर हुई अनबन? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

श्रद्धा कपूर ने ठुकराई एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म, फीस को लेकर हुई अनबन? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस समय बहुत ही सोच समझकर फिल्में साइन कर रही हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि उन्होंने एकता कपूर की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने इसे महज एक अफवाह बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकता कपूर की फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने 17 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। एकता कपूर को यह रकम बहुत ज्यादा लगी। उनके मुताबिक एक फीमेल लीड के लिए इतनी बड़ी अमाउंट देना सही नहीं है। इससे फिल्म की बजट पर असर पड़ सकता है। श्रद्धा को यह बात नागवार गुजरी, इसलिए उन्होंने एकता की फिल्म छोड़ दी है।

कई टॉप एक्‍ट्रेस से चल रही बातचीत

ऐसी चर्चा की प्रोडक्शन टीम ने नए लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म के लिए कई टॉप एक्ट्रेस से बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ के हिट होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। इसी के चलते उन्होंने एकता कपूर की बड़े बजट की थ्रिलर फिल्म से कदम पीछे खींच लिए हैं। इस फिल्म को तुम्बाड फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे डायरेक्ट करने वाले थे।

डायरेक्टर ने श्रद्धा कपूर के फिल्म छोड़े जाने वाली बात को महज एक अफवाह बताया है। उन्होंने इस बात का खुलासा बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान किया है। डायरेक्टर के मुताबिक इस समय वो वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड पर काम कर रहे हैं। इसके बाद एकता कपूर की फिल्म करेंगे। वहीं, श्रद्धा कपूर को लेकर खबर है कि वो दिनेश विजान, बोनी कपूर और भूषण कुमार जैसे प्रोड्यूसर्स के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर बात कर रही हैं। अगले दो महीनों में उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो सकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *