उत्तर प्रदेश, राजनीति

सूचना विभाग से हटे शिशिर सिंह, गौरव कुमार होंगे लखनऊ के नए नगर आयुक्त; 3 IPS और 24 PPS अफसरों के भी ट्रांसफर

सूचना विभाग से हटे शिशिर सिंह, गौरव कुमार होंगे लखनऊ के नए नगर आयुक्त; 3 IPS और 24 PPS अफसरों के भी ट्रांसफर

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वाराणसी सहित 11 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए। योगी के खास अफसर शिशिर सिंह का 7 साल बाद तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है। शिशिर सिंह के पास अब सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी है।

वहीं, दूसरी ओर लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्‍हें विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह उत्तर प्रदेश शासन मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्‍त बनाया गया है।

यही नहीं, योगी सरकार ने तीन सीनियर IPS और 24 PPS अफसरों का भी तबादला किया गया है।  मेरठ जोन के ADG ध्रुवकांत ठाकुर (डीके ठाकुर) को हटा दिया गया है। उन्हें SSF (सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स) का ADG बनाया गया है। वहीं, प्रयागरज कुंभ के इंचार्ज रहे एडीजी भानु भास्कर को मेरठ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे समय से गृह विभाग में सचिव का काम देख रहे संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का ADG बनाया गया है।

इन 24 PPS अधिकारियों के तबादले

सूचना विभाग से हटे शिशिर सिंह, गौरव कुमार होंगे लखनऊ के नए नगर आयुक्त; 3 IPS और 24 PPS अफसरों के भी ट्रांसफर

सूचना विभाग से हटे शिशिर सिंह, गौरव कुमार होंगे लखनऊ के नए नगर आयुक्त; 3 IPS और 24 PPS अफसरों के भी ट्रांसफर

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *