मनोरंजन

Shahrukh Khan ने जीता नेशनल अवॉर्ड लेकिन फैंस हुए चिंतित! जानिए क्यों

Shahrukh Khan ने जीता नेशनल अवॉर्ड लेकिन फैंस हुए चिंतित! जानिए क्यों

Shahrukh Khan News: हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया, जिसमें शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी होने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक 2 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेस्ट एक्टर कैटेगरी में मिलने राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर खुशी जाहिर करते दिखे, लेकिन वीडियो में फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया, जिससे सुपरस्टार को लेकर वह चिंतित हो गए। दरअसल, वीडियो में शाहरुख हाथ में पट्टा लगाए नजर आ रहे हैं।

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताया आभार

शाहरुख खान को अपने 33 साल के फिल्मी करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसे लेकर वह अपनी खुशी जाहिर करते दिखे। वीडियो में सुपरस्टार कहते हैं- ‘नमस्कार, आदाब! नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी संजोकर रखूंगा। मैं जूरी, चेयरमैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही उन सब का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा। मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने 4 साल मुझे इतना प्यार दिया और मेरी देखभाल की, जैसे मैं घर का बच्चा हूं।’

मैं फिर सिनेमाघरों में आऊंगाशाहरुख

‘सबके प्यार और भारत सरकार का मैं बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए मैं दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। आपके लिए अपना सिग्नेचर स्टेप करना चाहता हूं, लेकिन इस हालत में ये मुमकिन नहीं है। मगर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखिए, रेडी रहिए, मैं जल्द वापस सिनेमाघरों में आऊंगा।’ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद… इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से बेहद खुश हूं।’

शाहरुख के हाथ में दिखा पट्टा

इस वीडियो में शाहरुख खान के एक हाथ में पट्टा लगा नजर आ रहा है, जिससे पता चलता है कि उनके हाथ में कोई चोट आई है। पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख ‘किंग’ के सेट पर घायल हो गए थे। हालांकि, उनकी टीम की ओर से पुष्टि की गई कि सुपरस्टार को ये चोट किंग के सेट पर नहीं लगी, बल्कि वह अपनी पुरानी इंजरी के इलाज के लिए अमेरिका गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *